Breaking News

महाशिवरात्रि पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: गोरखपुर के 267 शिवालयों में उमड़ेगी भीड़, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

 

महाशिवरात्रि के पर्व के दृष्टिगत कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीआईजी आनन्द कुलकर्णी, डीएम कृष्णा करुणेश व एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मानसरोवर मंदिर का निरीक्षण कर तैयारी देखी।

महाशिवरात्रि पर्व पर कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान शिव को मंदिरों में जल चढ़ाया जाएगा। जिले में 267 शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सफाई के भी पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे

महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर।

इन प्रमुख शिवालयों पर होगी विशेष निगाह जिले में गोरखनाथ, मानसरोवर, पीपीगंज के भरोहिया, बेलीपार के मुंजेश्वरनाथ मंदिर, एम्स के महादेव झारखंडी, पिपराइच के मोटेश्वर महादेव और राजघाट के मुक्तेश्वरनाथ मंदिर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। यहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं को न हो किसी प्रकार की दिक्कत मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन की व्यवस्था सुचारू होनी चाहिए। डीआईजी आनन्द कुलकर्णी ने कहा कि पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में रहें। जिससे आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वे पूरी तरह से तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु आदि उपस्थित रहे।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *