पीलीभीत में सुनगढ़ी पुलिस ने बरेली के एक युवक से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित से 51,500 रुपये ऑनलाइन और 15,000 रुपये नकद ट्रांसफर करवाए थे।
घटना 18 फरवरी की है। पीड़ित विक्रम सिंह ने 22 मार्च को थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विक्रम ने बताया कि स्टेशन के पास छह कार सवार युवकों ने उन्हें जबरन कार में बैठाया और रुपये ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों को लदपुरा बाईपास से पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में रोहित, सुमेर और विक्रम सिंह शामिल हैं। तीनों हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों से 4,550 रुपये और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। जांच में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के कैथल जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये लोग इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआई हिमांशु चौधरी, श्रीकांत शर्मा, हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र और कांस्टेबल संजीव कुमार की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।