Breaking News

उन्हें एक-एक वोट के लिए तरसाइए,जिन लोगों ने आपको पानी के लिए तरसाया,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 

मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (सीएम योगी आदित्यनाथ) ने कहा कि जिन्होंने आपको पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसाया, आप उन्हें हर वोट के लिए तरसाते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार उन्मुख लोगों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। पहले वो लोग आपके विकास में रोड़े अटकाते थे, रोड़े अटकाते थे। गरीब कल्याण योजनाओं पर डकैती डालता था। डबल इंजन सरकार आपकी पेयजल समस्या का समाधान करने जा रही है। बहुत जल्द हर घर में आपको पीने का शुद्ध पानी मिलने वाला है।

सीएम योगी मिर्जापुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) और चंबे विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के धाम में भव्य कॉरिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यह धाम एक नए रूप में सबके सामने आ रहा है। इस धाम को हमने जलमार्ग से भी जोड़ दिया है, इसका जेटी तैयार है। इससे यहां के किसानों की उपज देश-दुनिया के बाजार में आसानी से पहुंचेगी। यहां किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिल सकेगा।

इसे भी पढ़ें

मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी उपलब्ध है

सीएम योगी ने कहा कि मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. यहां विंध्यवासिनी यूनिवर्सिटी बन रही है। इसके निर्माण से यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश बदल गया है। आज भारत की पहचान विश्वगुरु के रूप में हो रही है। जब दुनिया पर कोई संकट आता है तो पूरी दुनिया समस्याओं के समाधान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देखती है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार भी दिवाली और होली में एक-एक सिलेंडर देने जा रही है.

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.