Breaking News

BHU लाइब्रेरी में छात्रों के लिए इंटर्नशिप का मौका: आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी, टॉप-20 को मिलेगा सालाना 48 लाख रुपये का पैकेज – वाराणसी न्यूज़।

 

बीएचयू में यंग लाइब्रेरियन बनने के लिए डॉ. एसआर रंगनाथन इंटर्नशिप प्रोग्राम का आवेदन फार्म आ गया है। 17 फरवरी तक अंतिम तिथि है। इसके तहत देश के टॉप-100 विश्वविद्यालयों और संस्थानों के 20 टॉपर्स बीएचयू में लाइब्रेरी साइंस की तकनीक सीखेंगे। सेंट्रल लाइ

.

20 मेधावियों को मिलेगा सालाना 48 लाख

चुने गए 20 मेधावियों एक साल तक कुल 48 लाख रुपये दिए जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (आईओई) के तहत हर एक को सालाना 2.40 लाख रुपये वेतन का भुगतान किया जाएगा। आवेदब्का फॉर्मेट बीएचयू की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसे भरकर कॉपी मेल करने के साथ ही दिए गए पते पर सेंट्रल ऑफिस में डाक से भेजना होगा।

बीएचयू लाइब्रेरी।

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

फेलोशिप की योग्यता लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल टॉप-100 संस्थानों में से ही किसी एक की डिग्री होनी चाहिए। आयु सीमा अधिकतम 26 साल की तय किया गया है। पीजी के रिजल्ट में न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत और 12वीं और स्नातक में 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य किया गया है।प्रवेश परीक्षा के लिए दी जाएगी सूचना

मेल से मिलेगी सूचना

प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। भेजे गए आवेदन की स्क्रीनिंग करने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को मेल के द्वारा सूचना दी जाएगी। वहीं वेबसाइट पर भी एडमिट कार्ड या कॉल लेटर की जानकारी दी जाएगी। एसआरआईसीसीसी ऑफ ऐट द रेट बीएचयू डॉट एसी.इन पर मेल करना होगा। हार्ड कॉपी सेंट्रल ऑफिस के स्पॉन्सर्ड रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल कन्सलटेंसी सेल में भेजनी होगी।

यहां पर 11 लाख 53 हजार किताबें

बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी सयाजी रॉव गायकवाड़ लाइब्रेरी में 11 लाख 53 हजार किताबें, 13,365 जर्नल और 361 कंप्यूटर्स हैं। महामना के आग्रह पर मद्रास से आए डाॅ. रंगनाथन ने 1933 में अपने बनाए गए कोलन सिस्टम को एक लाख से ज्यादा किताबों पर लागू किया। वैज्ञानिक ढंग से किताबों को तेजी से खोजकर निकालने के लिए उन्होंने मद्रास में ये तकनीक दी थी।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *