हरिद्वार में आज से कावड़ यात्रा की शुआत हो गई है अब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाएगी
श्रावण मास शुरू होते ही हरिद्वार में आज से कावड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। इस साल कावड़ यात्रा में 7 करोड़ कावड़ियों के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
.
पिछले साल ये आंकड़ा चार करोड़ से ऊपर था। इस बढ़ती संख्या को देख राज्य सरकार और हरिद्वार जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। सुरक्षा के मद्देनजर इस साल चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी।
हरिद्वार से गंगा जल से साथ अपने माता पिता को कंधे पर ले जाते कावड़िए
कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने की कामना के लिए आज श्री गंगा सभा के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी हर की पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाली इस यात्रा में उत्तर प्रदेश,हरियाणा,दिल्ली,हिमाचल समेत कई राज्यों के श्रद्धालु हरिद्वार गंगाजल लेने आते हैं। संभावना है कि साल 7 करोड़ श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच सकते हैं।
मेले की सुरक्षा को लेने हरिद्वार में पुलिस द्वारा की परेड
इस साल हरिद्वार पुलिस ने कावड़ मेले की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। पूरे मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 38 जोन और 134 सेक्टर में बांटा गया है।इसके अलावा आधा दर्जन ड्रोन कैमरा से पूरे मेला क्षेत्र में नजर रखी जाएगी।
आतंकी घटनाओं से बचने के लिए दो विशेष क्विक एक्शन टीम में भी तैनात की गई है। LIU और खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। सड़कों लाइट और साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
ब्रीफिंग कर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को ड्यूटी की जानकारी दी गई
इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में 2981 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। साथ ही मेला क्षेत्र में पीएसी की 15 कंपनी, अर्ध सैनिक बलों की 18 कंपनियां तैनात की गई है। गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ जल बचाव दल की कई कंपनियां तैनात रहेगी।
हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा से भी कावड़ मेला क्षेत्र में निगरानी होगी। मेला भवन में इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है,जहां से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी होगी।
पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
ये रहेगी कावड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था
- 11 जुलाई से कावड़ मेले की विधिवतशुरुआत हो रही है
- कावड़ मेला 23 जुलाई तक आयोजित होगा
- मेले को 16 सुपर जोन, 37 जोन व 134 सेक्टर में बंटा गया कांवड़ मेला क्षेत्र
- एसपी सिटी को कांवड़ मेला के नोडल अधिकारी बनाया गया है
- एसपी देहात के देहात क्षेत्र में पुलिस व्यवस्थापन की जिम्मेदारी दी गई है।
- यातायात प्रबंधन का जिम्मा एसपी ट्रैफिक को सौंपा गया
- चप्पे-चप्पे पर निगहबानी के लिए एसपी रेंक के पुलिस ऑफिसर्स तैनात रहेंगे
- स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) भी कांवड़ यात्रा के सकुशल सम्पन्न कराने में देंगे सहयोग
- 11 ड्रोन कैमरों से की जाएगी पूरे मेला क्षेत्र की कड़ी निगरानी
- सीसीटीवी कैमरा भी अहम जिम्मेदारी के लिए हैं तैयार
- हरिद्वार पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए हैं सहायता केंद्र, पुलिस/ फायर एवं मेडिकल ऑफिसर्स रहेंगे नियुक्त
- मेले के दौरान पुलिस वेलफेयर के लिए अलग टीम नियुक्त,भोजन/ पानी/ रेनकोट/ दवाई आदि का किया जाएगा वितरण