Breaking News

डिस्ट्रिक्ट रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल आज: इंपीरियल और स्टार क्लब में होगी टक्कर, सेमीफाइनल में स्टार ने विनस को हराया – Varanasi News

 

वाराणसी के परमानंदपुर स्थित बाबू आरएन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही जिला बालिका रग्बी फुटबॉल का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच इंपीरियल क्लब और स्टार क्लब के बीच होगा। स्टार क्लब ने इसके पहले अपने सेमीफाइनल मैच में वीनस क्लब को 2-0 से पराजित

.

स्तर क्लब ने हासिल की एकतरफा जीत बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मैदान पर खेले गए प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में स्टार क्लब ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए जिला बालिका रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता में वीनस क्लब को 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे खेले गए इस मैच में स्टार क्लब की विंगर आरुषि गुप्ता और काजल चौहान ने शुरू से आक्रमण की नीति अपनाई।

दूसरी तरफ वीनस क्लब की डिफेंडर प्रियांशी और विधि प्रजापति ने हर हमले को बेकार कर दिया। मैच के पहले हाफ मे कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई।

दूसरे हाफ में स्टार ने दो गोल कर जीत लिया मैच दूसरे हाफ में दोनों टीम ने अपनी अपनी रणनीति में बदलाव किया। दूसरे हाफ के 11वे मिनट मे स्टार क्लब की अंबिका पटेल ने दाए छोर से ट्राई कर स्कोर 1-0 कर दिया। चार मिनट बाद ही आरुषि गुप्ता ने बाए छोर से ट्राई कर स्टार क्लब को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच समाप्त होने तक यही स्कोर कायम रहा।

Check Also

फायर अलार्म और अग्निशमन उपकरणों का डेमो: बच्चों ने सीखी आग से बचाव की तकनीकें, निबंध प्रतियोगिता में भी लिया हिस्सा – उन्नाव समाचार

  बच्चों ने आग से बचाव के तरीके सीखे। उन्नाव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.