Breaking News

रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई: फाजिलपुरिया और एल्विश संपर्क का खुलासा, प्री-ट्रायल हिरासत में सपेरों से महत्वपूर्ण खुलासे।

 

Elvish Yadav
– फोटो : Social Media

विस्तार

रेव पार्टी आयोजित करने और सांपों का जहर की सप्लाई के आरोपों में घिरे एल्विश यादव मामले में जेल भेजे गए पांचों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई राज खोले हैं। आरोपियों ने फाजिलपुरिया और एल्विश से संपर्क की बात कबूल ली है।

आरोपियों की 54 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड शुक्रवार सुबह दस बजे शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी रेव पार्टी, जहर, एल्विश से बातचीत और विदेशी युवतियों समेत अन्य पहलुओं पर आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान राहुल समेत अन्य गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हुई पार्टी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सबसे अधिक पार्टी सिंगर फाजिलपुरिया के गांव फाजिलपुर में हुई है।

आरोपियों ने मध्यस्थ के जरिये एल्विश से बातचीत की बात कही है। नोएडा पुलिस आरोपियों से किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। पुलिस इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर आरोपियों से सवाल कर रही है। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसने गुरुग्राम में पार्टी की थी। आरोपी फाजिलपुर गांव में आयोजित बीन पार्टी और सांप लेकर गया था।

Check Also

मंत्री एके शर्मा के खिलाफ व्यापारियों ने उठाई आवाज: प्रयागराज व्यापार मंडल ने उनके बयान पर जताई नाराजगी, मुख्यमंत्री से की शिकायत – प्रयागराज समाचार

प्रयागराज व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री सुशांत कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.