Breaking News

यूपी के सुनील ने 229 दिन की कठिन यात्रा के बाद करनाल पहुंचकर 1500 KM दूर माता वैष्णो देवी की ओर बढ़ा कदम

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से माता वैष्णो देवी के लिए दंडवत यात्रा पर निकला 21 वर्षीय युवक सुनील इन दिनों हरियाणा के करनाल जिले में पहुंच चुका है। सुनील की यह यात्रा करीब 1500 किलोमीटर से अधिक लंबी है, जिसे वह पूरी तरह दंडवत करते हुए तय कर रहा है।

13 जून 2025 को शुरू हुई यह कठिन यात्रा 26 जनवरी को अपने 229वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। सुनील का कहना है कि उसका संकल्प हिंदू संस्कृति के संरक्षण, गऊ माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने और हिंदू राष्ट्र की मांग से जुड़ा है।

महोबा से वैष्णो देवी तक कठिन संकल्प

सुनील उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के बसौरा गांव का रहने वाला है, जो बागेश्वर धाम के नजदीक स्थित है। बचपन से ही वह सनातन संस्कृति के प्रति आस्था रखता है। दंडवत यात्रा के दौरान वह रोजाना केवल 3 से 4 किलोमीटर ही आगे बढ़ पाता है, जिस वजह से करनाल शहर तक पहुंचने में भी उसे कई दिन लगे।

अनुमान है कि वैष्णो देवी पहुंचने में उसे अभी करीब साढ़े पांच महीने और लगेंगे। सुनील का कहना है कि पहाड़ों की चढ़ाई भी वह दंडवत करते हुए ही पूरी करेगा।

परिवार ने रोका, लेकिन संकल्प रहा अडिग

यात्रा शुरू करते समय परिवार के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की थी, लेकिन सुनील का संकल्प इतना मजबूत था कि वह घर से निकल पड़ा। उसे पहले से अंदाजा था कि रास्ता बेहद कठिन होगा, लेकिन माता रानी पर उसका भरोसा अटूट है। उसका कहना है कि वह अपना प्रण पूरा करके ही दम लेगा।

गरीब परिवार, माता रानी पर पूरा भरोसा

सुनील एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और दो बहनें हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद वह माता रानी के भरोसे यात्रा कर रहा है। रास्ते में कहीं लोग उसे भोजन करा देते हैं, तो कहीं आर्थिक सहायता मिल जाती है।

वह दिन में ही यात्रा करता है और रात को किसी मंदिर या पेट्रोल पंप पर रुक जाता है। कई बार ठहरने की जगह न मिलने पर वह रात में भी यात्रा जारी रखता है।

रेहड़ी में माता रानी की तस्वीर, अकेले कर रहा सफर

यात्रा के दौरान सुनील अपने साथ एक रेहड़ी भी ले जा रहा है, जिसमें माता वैष्णो देवी की तस्वीर लगी हुई है। इस रेहड़ी को वह खुद ही आगे बढ़ाता है। उसका कहना है कि भले ही यात्रा वह अकेले कर रहा हो, लेकिन उसकी मांग पूरे देश और सनातन समाज से जुड़ी हुई है।

सोशल मीडिया के जरिए सरकार तक पहुंचाना चाहता है आवाज

सुनील सोशल मीडिया पर भी अपनी यात्रा से जुड़े वीडियो साझा करता है। उसका उद्देश्य है कि उसकी आवाज सरकार तक पहुंचे और उसकी मांगों पर ध्यान दिया जाए। उसे पूरा विश्वास है कि माता रानी के आशीर्वाद से वह अपने संकल्प में सफल होगा।

Check Also

ट्रैफिक अव्यवस्था पर SSP का बड़ा फैसला, अलीगढ़ में 4 अधिकारी सस्पेंड।

अलीगढ़ में सड़कों पर जाम और बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर SSP नीरज कुमार जादौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *