Breaking News

राज्य कर चोरी मामले में फर्म मालिक को जेल, मुरादाबाद में बकाया वसूली के लिए वाणिज्यकर विभाग का विशेष अभियान शुरू

 

मुरादाबाद में वाणिज्य कर विभाग ने बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। राज्य कर विभाग ने तीन वर्ष के राज्य कर की बकाया 10,71,000 धनराशि जमा न करने पर राज्य कर चोरी के मामले में जीएसटी अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत सर्वश्री ए के पेपर के स्वामी

.

शुक्रवार से वाणिज्य कर विभाग की ओर राज्य चोरी करने वालों और बकाया राज्य कर जमा न करने वालों कार्रवाई ने गति पकड़ ली है। शासन और मुख्यालय से बकाया धनराशि न जमा कराने वालों कार्रवाई के क्रम में सहायक आयुक्त, राज्य कर खण्ड-5, भूमिका शर्मा ने हरथला कांठ रोड, पर स्थित सर्वश्री एके पेपर्स नामक फर्म के स्वामी इन्द्रपाल सिंह पुत्र मुकन्दी गौतम को तीन वर्षों (2015- 2017-18)राज्य कर बकाया धनराशि 10 लाख 71 हजार एवं उस पर ब्याज न जमा करने पर को जिला कारागार-मुरादाबाद में बंद कराया है। उधर अब राज्य कर विभाग की ओर से रेलवे के माध्यम लाखों का राज्य कर चोरी कर माल लाने वाले व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार सचल इकाई-पंचम ने बिना प्रपत्रों के 29 नग ब्रास शीट लाने वाले व्यापारी का रोक लिए। टीम द्वारा व्यापारी से माल संबंधित बिल मांगे गए जोकि व्यापारी के पास नहीं मिले। लाए जा रही ब्रास शीट का सर्किल मूल्य लगभग 25.00 लाख रुपये है। जिसको कोई प्रपत्र प्रस्तुत न किए जाने के आधार पर समस्त माल को रेलवे स्टेशन से ला कर कार्यालय में अधिग्रहित किया गया है। इस संबंध में संयुक्त आयुक्त (विशेष अनुसंधान शाखा राज्य कर संभाग ए,बी ने बताया कि रेलवे से परिवहित हो रहे माल को रेलवे के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर करापवंचन पर कड़ी निगाह रखी जाएगी। बिना प्रपत्रों एवं करापवंचन के उद्देश्य से परिवहित माल को रेलवे के माध्यम से परिवहन पर रोक लगाई जाएगी। वहीं वुड एंड टिंबर के लकड़ी के कारोबारियों द्वारा राज्य कर चोरी करने के पुराने मामले में मुख्यालय से मिले निर्देश में विशेष अनुसंधान शाखा ,प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा अभिलेखों की गई जांच के बाद की स्थिति प्रतिकूल पायी गई फर्मों के संबंध में जांच कराते हुए 14 फरवरी तक 6 जांच कराई गई हैं। जिसमे 108.25 लाख रुपये जमा कराया गया। इसी क्रम में इस वित्तीय वर्ष में माह अप्रैल-24 से जनवरी-25 तक वुड एंड टिम्बर के 17 मामलों में विशेष अनुसंधान शाखा जांच कराई है। जिसमें जांच के बाद 2 करोड़ 73 लाख 12 हजार की धनराशि जमा कराई गई। जोन की सचल दल इकाइयों ने भी इस अवधि के अंतर्गत वुड एण्ड टिम्बर के 335 दोषी वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 2 करोड़ 33 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में राज कोष जमा कराई है।

Check Also

नगर निगम में बजट को लेकर कार्यकारिणी की बैठक: कई पार्षद रहे गैरहाजिर, पार्षद निधि न बढ़ाने पर नाराजगी, बजट को बताया ‘काला बजट’ – Lucknow News

  नगर निगम में 2025-26 के बजट को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक होनीहै। पार्षदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.