Breaking News

सपा सांसद का बयान- बीजेपी भाईचारे को कमजोर करती है: बलिया में बोले- फर्जी एनकाउंटर करने वाले अधिकारी बुजुर्गावस्था में जेल जाते हैं – बलिया न्यूज।

 

सपा सांसद ने भाजपा पर हमला किया।

सलेमपुर से सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। बलिया में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सरकार की नीतियों को संविधान निर्माताओं का अपमान करार दिया। सांसद ने कहा कि सरकार बिजली व्यवस्था को प्राइवेट हाथों में सौंपकर कर

.

सांसद राजभर ने कहा, “जिस व्यक्ति को ढोलक बजाना नहीं आता, वह उसे जोर से पीटता है। इसी तरह, इस सरकार को शासन करना नहीं आता, इसलिए यह बुलडोजर का सहारा लेती है।” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का भी जिक्र किया, जिसमें बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई गई थी।

फर्जी एनकाउंटर को लेकर सांसद ने कहा कि सरकार के इशारे पर काम करने वाले अधिकारी जब बुढ़ापे में जेल जाते हैं, तभी उन्हें इन एनकाउंटरों का परिणाम समझ आता है। उन्होंने कहा कि यह सरकार संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन कर रही है, जो 1947 और 1991 के कानूनों के खिलाफ है।

मंहगाई और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की खाद गायब कर रही है और जनता को मंहगाई और बेरोजगारी की आग में झोंक रही है। थानों और तहसीलों पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है और गरीबों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही। सांसद ने कहा कि बीजेपी वोटों के लिए समाज में भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर सरकार ने देवताओं की मूर्तियों को ट्रकों में लादकर फेंकवा दिया।

तेल के खजाने की खुदाई करें, न कि भाईचारे की राजभर ने बलिया में तेल के खजाने की संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि अगर सरकार को खुदाई करनी है, तो तेल की खुदाई करे। “यहां चार सौ मीटर नीचे तेल का खजाना है। बलिया का भाग्य बदलने के लिए इस दिशा में काम किया जाना चाहिए, लेकिन सरकार केवल समाज को बांटने में लगी है।”

Check Also

गोरखपुर AIIMS के न्यूरो सर्जन ने दिया इस्तीफे का नोटिस: ऑपरेशन न कर पाने से थे आहत, डेढ़ साल में कर सके सिर्फ 90 ऑपरेशन – गोरखपुर न्यूज़।

  गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के भरोसे रहने वाले लोगों को तगड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.