इटावा बुढ़वा मंगल के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव मंगलवार को इटावा शहर के प्रधान डाकघर के सामने स्थित प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर पहुंचे।
उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं के बीच पूरी-सब्जी का भंडारा भी वितरण किया। मंदिर परिसर में आयोजित इस भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रो. यादव ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला।
मीडिया से बातचीत में प्रो. यादव ने कहा कि देवताओं से कुछ मांगा नहीं जाता, उनके दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। उनकी कृपा से ही जीवन के कार्य सफल होते हैं।
इस दौरान अमेरिका के टैरिफ मुद्दे पर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। प्रो. यादव ने कहा, यदि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री टैरिफ के खिलाफ़ मजबूती से खड़े होते तो यह स्थिति ही उत्पन्न नहीं होती। सरकार की कमजोरी और चुप्पी के चलते ही टैरिफ लागू हुआ है। यह गलत प्रचार है कि केंद्र टैरिफ का विरोध कर रही है, सच यह है कि टैरिफ रोकने की राजनीतिक इच्छाशक्ति ही नहीं दिखाई गई।
पूजा-पाठ और भंडारे के दौरान सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ मंदिर परिसर में मौजूद रही। श्रद्धालुओं ने प्रो. रामगोपाल यादव के साथ हनुमान जी के जयकारे लगाए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव, पूर्व मंत्री केपी सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप चौहान, उदय भान सिंह यादव, एडवोकेट योगेश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।