Breaking News

मथुरा की तीन तहसीलों में SDM का तबादला: मांट में ऋतु सिरोही, सदर में अभिनव जैन और महावन में कंचन हुईं नियुक्त – मथुरा समाचार

मथुरा जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपद की तीन तहसीलों में नए उप जिलाधिकारियों की नियुक्ति की है। एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है इसके साथ ही कुछ न्यायिक एसडीएमओ को भी इधर से उधर किया गया है।

 

मांट तहसील मांट तहसील में तैनात आईएएस अभिनव जे जैन को तहसील सदर में एसडीएम का चार्ज सौंपा गया है। जैन सितंबर 2024 से मांट तहसील में कार्यरत थे।

सदर तहसील सदर तहसील का पद निशा ग्रेवाल के बुलंदशहर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में प्रमोशन के बाद खाली था।

महावन तहसील महावन के एसडीएम आदेश कुमार को छाता तहसील में एसडीएम न्यायिक बनाया गया है। उनकी जगह डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कंचन को महावन का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।

डिप्टी कलेक्टर वैभव को एसडीएम न्यायिक महावन का दायित्व दिया गया है। मांट तहसील की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर ऋतु सिरोही को सौंपी गई है।

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा नारी सशक्तिकरण दिए जोर को लेकर अब मथुरा की पांच तहसीलों में से चार पर महिला एसडीएम नियुक्त हैं जिम आपको बता दें कि छत में श्वेता सिंह गोवर्धन में नीलम श्रीवास्तव महावन में कंचन एवं मार्ट में रितु सिरोही की नियुक्ति की गई है। सीधा तौर पर यह कहा जा सकता है कि अब मथुरा की पांच तहसीलों से चार तहसील है महिला अफसर के हाथ में है।

 

Check Also

लखनऊ में RBI को 24 नकली नोट मिले: 50, 100 और 2000 के नोट बरामद, मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई।

लखनऊ में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शाखा में नकली नोट मिलने का मामला सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *