फोटो- इंस्टाग्राम
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने 28 फरवरी को अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का प्रीमियर किया था. जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। वहीं, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें शेयर की हैं।
तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगीं। वहीं सलमान खान के फैंस भी उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. फैंस भी उनकी इन तस्वीरों को लाइक कर कमेंट कर रहे हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक 10 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें
वहीं, अभिनेता सलमान खान ने अपने कैप्शन के जरिए बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के दूसरे गाने ‘बिल्ली बिल्ली आंख गोरिये’ का टीजर आज यानी 1 मार्च को दोपहर 12 बजे रिलीज किया जाएगा. जिसकी एक झलक एक्टर्स पहले ही दिखा चुके हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म का पहला गाना ‘नैयो लगदा’ 12 फरवरी को रिलीज हुआ था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के अलावा शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू और राघव जुयाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगी।