मेरठ में 11 अक्तूबर को होने वाले मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने बैठक आयोजित की। इसमें पार्टी के पदाधिकारियों और आसपास के जिलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान नेताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति पर चर्चा की।
मेरठ मंडल प्रभारी इंद्रवीर भाटी ने बताया कि सम्मेलन में मंडल के छह जिलों से कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल आज भी किसानों की आवाज बनकर उनके हितों के लिए निरंतर काम कर रही है और आगे भी यही दिशा पार्टी की प्राथमिकता रहेगी।
बैठक में दो क्षेत्रीय अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई। अक्षय मालिक अतलपुर और ओमकार भदौड़ा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। दोनों नेताओं ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि आगामी सम्मेलन केवल पार्टी का नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता का कार्यक्रम है। सभी को मिलकर इसकी सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि संगठन की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन हो सके।
बैठक में सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, सुनील रोहटा, रणबीर दहिया, इंद्रवीर भाटी, नरेंद्र खजूरी, मतलूब गौड़, नरेश मल्लापुर, गौरव जिटौली, सतेंद्र तोमर, अक्षय मालिक अतलपुर और ओमकार भदौड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।