Breaking News

बच्चों के आधार कार्ड को लेकर ADM सख्त! स्वास्थ्य विभाग और DPO की कार्यप्रणाली पर नाराजगी, 35 में से एक भी किट नहीं हुई सक्रिय – Ghazipur News

अपर जिलाधिकारी ने विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंता जताई।

गाजीपुर में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंता जताई। विशेष रूप से 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड बनाने में स्वास्थ्य विभाग और जिला कार्यक्रम अधिकारी की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की।

 

बैठक में सामने आया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवंटित 35 आधार किट में से एक भी किट कार्यशील नहीं है, जिससे नए आधार कार्ड बनाने की प्रगति शून्य है। ADM ने तत्काल किट को चालू करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 0-5 वर्ष के बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने का आदेश दिया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बैंक प्रबंधक, डाकघर अधीक्षक, BSNL समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ADM ने सभी को निर्देश दिया कि जिन लोगों का अभी तक आधार नहीं बना है, उन्हें तुरंत नामांकन के लिए प्रेरित करें। यह भी स्पष्ट किया गया कि आधार नामांकन पूरी तरह निःशुल्क है, हालांकि पता या मोबाइल नंबर अपडेट के लिए 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के साथ पता बदलने के लिए 100 रुपये का शुल्क लागू होगा।

 

Check Also

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

  लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.