मुजफ्फरनगर में कच्ची सड़क पर शक्ति क्लब रामलीला कमेटी की ओर से होने वाली रामलीला का देर रात मीडिया सेंटर अध्यक्ष अनिल रायल ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रामलीला कमेटी में शामिल सदस्यों और अभिनय करने वाले कलाकारों का समर्पण अनुकरणीय है।
.
अनिल रायल ने कहा कि अधर्म पर धर्म की विजय संपूर्ण रामलीला का सार है। श्री राम ने जिस तरह रावण का वध कर मानव जाति को धर्म और अधर्म के बीच का बोध कराया था। आज हमें उसे संदेश को अपने मन में बैठाने की आवश्यकता है। सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि रामलीला कमेटी का समर्पण कलाकारों के अभिनय में नजर आता है। इससे पहले उद्योगपति कुशपुरी,सभासद बिजेंद्र पाल, बिजेंद्र गोयल, शिव कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया गया।
नारद मोह भंग के साथ टाउन हॉल में रामलीला मंचन आज से
टाउन हॉल की रामलीला का मंचन सोमवार शाम से शुरू होगा। महीना भर से चल रहे आयोजन और कलाकारों की रिहर्सल आज रामलीला मंचन के रूप में साकार होगी। रामलीला के मुख्य निर्देशक साधुराम गर्ग ने बताया कि पहले दिन नारद मोह भंग का मंचन होगा। 13 अक्टूबर तक प्रभु श्री राम की आदर्शमयी लीलाओं का मंचन होगा।