Breaking News

अलीगढ़ में रामलीला: राम की सीता हैं बीटेक, आगरा की अनु शर्मा पांच साल से कर रही हैं ये रोल

 

Ram's Sita is B.Tech

सीता के रोल में आगरा की अनु शर्मा
– फोटो : स्वयं

विस्तार

आगरा की बीटेक उत्तीर्ण अनु शर्मा अलीगढ़ में चल रहे रामलीला महोत्सव में पिछले पांच साल से सीता का किरदार निभा रही हैं। अनु का कहना है कि सीता का धैर्य और त्याग उनके लिए प्रेरणास्रोत है। इसके बलबूते वह इस किरदार को बेहतर तरीके से निभा रही हैं।

 

अलीगढ़ के दर्शकों के साथ रामलीला समिति के पदाधिकारियों का स्नेह उन्हें बार-बार यहां आने पर मजबूर कर देता है। लोग उन्हें स्नेह के साथ आदर सत्कार भी देते हैं। इससे उन्हें खुशी मिलती है। भगवान राम और माता सीता के बीच जो प्यार है, वैसा हर पति और पत्नी के बीच होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से ही पांचवीं बार अलीगढ़ आई हूं। सीता के किरदार को निभाना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस बार भी सीता के किरदार को जीवंत करने का पूरा प्रयास करेंगी। यहां उन्हें घरेलू माहौल मिलता है। तालियां और प्रोत्साहन उन्हें मंच पर शानदार अभिनय करने का हौंसला देता है।

Check Also

लखनऊ में ठिठुरन बढ़ी, अगले तीन दिन मौसम के मिज़ाज में रहेंगे उतार-चढ़ाव

पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *