Breaking News

उन्नाव में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर: 30 नावें, 60 गोताखोर और 30 नाविक रहेंगे तैनात, CCTV से होगी सख्त निगरानी — Unnao News

उन्नाव में आगामी बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान और मेला आयोजित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गंगा तट पर सुरक्षा, सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नगर पालिका ने सोमवार से ही सफाई अभियान शुरू कर दिया। पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे और अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सभी घाटों पर सफाई कर्मियों ने दिनभर कार्य किया। गंगा तटों को समतल किया गया है और रेलवे पुल के पास की रेती को बराबर कर सुरक्षित स्नान मार्ग तैयार किया गया है। घाटों की सीढ़ियों और आसपास की गंदगी हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया है।

सुरक्षा की दृष्टि से इस बार प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं। स्नान के दौरान गंगा में 30 नावें, 60 गोताखोर और 30 नाविक तैनात रहेंगे। जल पुलिस और पीएसी की टीमें भी लगातार निगरानी करेंगी। नमामि गंगे घाट से 500 मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि कोई श्रद्धालु गहरे पानी में न जा सके। महिलाओं के लिए हर 20 से 30 मीटर की दूरी पर कपड़े बदलने की विशेष व्यवस्था भी की जा रही है।

मेले में रोशनी और सुरक्षा निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। घाटों पर अतिरिक्त लाइटें लगाई गई हैं और लगभग 60 सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पुलिस बल, जल पुलिस, पीएसी, महिला पुलिसकर्मी और ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार तैनात रहेंगे।

मेला क्षेत्र की साज-सज्जा अंतिम चरण में है। चाट-पकौड़ी, खिलौनों, पूजा सामग्री और झूलों की दुकानें सजने लगी हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, ड्रेगन ट्रेन, जंपिंग और अन्य आकर्षण भी लगाए जा रहे हैं।

हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर नगर के साथ ही कानपुर, हरदोई और लखनऊ समेत आसपास के जिलों से सैकड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने पेयजल टैंकर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था भी की है।

पालिकाध्यक्ष कौमुदी पांडे ने कहा कि, “कार्तिक पूर्णिमा का मेला हमारे नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।”

Check Also

लखीमपुर खीरी में वन विभाग के कथित फर्जी मुकदमों से थारू आदिवासी त्रस्त: मृत और बीमारों पर भी दर्ज केस, जारी हो रहे सम्मन और वारंट

लखीमपुर खीरी जिले के नेपाल सीमा से सटे थारू बहुल गांवों में सैकड़ों आदिवासी परिवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *