लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केपी ग्राउंड प्रयागराज में आयोजित मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. संभागायुक्त विजय विश्वास पंत ने नव निर्वाचित महापौर उमेश चंद्र केसरवानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आपके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज में प्रत्येक माह में किसी एक दिन स्वयं झाडू उठाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश देंगे तथा प्रयागराज को स्वच्छ व सुंदर बनाएंगे। . कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
आज केपी ग्राउंड में प्रयागराज नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर श्री गणेश केसरवानी एवं समस्त पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
निश्चित रूप से आप सभी माननीय प्रधान मंत्री जी। @नरेंद्र मोदी सबका मूल मंत्र… pic.twitter.com/ED2wn8RkAF– केशव प्रसाद मौर्य (@kpmaurya1) मई 26, 2023
इसे भी पढ़ें
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। मेयर उमेश चंद्र केसरवानी ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांसद इलाहाबाद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, विधायक शहर पश्चिम सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक शहर उत्तर हर्षवर्धन वाजपेयी, फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी केपी सिंह, सुरेंद्र चौधरी, निर्मला पासवान, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
Aaina Express
