द स्पोर्ट्स हब में PPL का शुभारंभ करते विधानसभा अध्यक्ष
कानपुर। द स्पोर्ट्स हब (TSH) में पैकेजिंग प्रीमियर लीग (PPL-4) का शानदार आगाज हुआ। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
.
पहला मैच रॉयल लिजेंडर्स व सुपर चार्जर्स के बीच खेला गया, जिसमें रॉयल लिजेंडर्स ने सुपर चार्जर्स को 5 विकेट से हराया।
बल्लेबाजी कर लीग का शुभारंभ करते विधानसभा अध्यक्ष
सुपर चार्जर्स ने दिया 153 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट लीग का आयोजन कानपुर फ्लैक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन रॉयल लिजेंडर्स और सुपर चार्जर्स की टीमें आमने-सामने रहीं। सुपर चार्जर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 153 रन बनाए।
रॉयल लिजेंडर्स ने 18 ओवर में जीता मैच
टीम की ओर से अभिनव शुक्ला ने 31 रन की पारी खेली, जबकि जय मुरजानी और उदित शुक्ला ने भी उपयोगी योगदान दिया।
गेंदबाजी में रॉयल लिजेंडर्स की ओर से असफाक अहमद ने 3 विकेट लेकर सुपर चार्जर्स की बल्लेबाजों को झटका दिया। उनके साथ राघव अग्रवाल और राहुल बोधनिया ने भी 2-2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल लिजेंडर्स ने धमाकेदार शुरुआत की। ओपनर वैभव खिलवानी ने 24 रन बनाए, वहीं अंकुर ने 52 गेंदों में 11 चौकों के साथ शानदार 76 रनों की पारी खेली। रॉयल लिजेंडर्स ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
आयोजन में यह लोग हुए शामिल
मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय कपूर, हरविंदर सिंह लॉर्ड, संजीव पाठक, डॉ. एस.के भट्टर, संदीप जैन तिजारा मौजूद रहे। कानपुर फ्लेक्सिबल पैकेजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हेम कुमार जैन, महामंत्री गगनदीप सिंह ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।