Breaking News

PM Modi रैली: 25 जनवरी को पीएम मोदी अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव शुरू करेंगे, रैली यहां हो सकती है

 

अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद अलीगढ़ से करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को यहां होने वाली भाजपा ब्रज प्रदेश और पश्चिम क्षेत्र के नवमतदाता और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री देश भर में विधानसभा क्षेत्र वार पांच-पांच हजार नवमतदाताओं से आनलाइन संवाद भी करेंगे।

इस सम्मेलन में करीब दो लाख कार्यकर्ताओं को लाने की तैयारी की जा रही है। 14 जनवरी को भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने इसकी तैयारियों पर मंथन किया। भाजपा महानगर के संयोजन में होने वाली रैली की जिम्मेदारियां तय कीं। उत्तर प्रदेश में कुल तीन बड़े कार्यक्रम होने हैं। इसकी शुरूआत अलीगढ़ से हो रही है और इसके बाद आजमगढ़ व लखनऊ में सम्मेलन होंगे।

अलीगढ़ में ब्रज व पश्चिम क्षेत्र के छह मंडलों अलीगढ़, आगरा, बरेली, मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर के 38 जिलों के कार्यकर्ता व नवमतदाता शामिल होंगे। चूंकि उसी दिन मतदाता दिवस भी होता है तो उसी दिन प्रधानमंत्री विधानसभा क्षेत्रवार एक-एक विधानसभा पर दो स्थानों पर पांच-पांच हजार नवमतदाताओं को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। इसलिए तैयारी की जा रही है कि यह संबोधन भी अलीगढ़ से ही कराया जाए और कार्यक्रमों का जिम्मा युवा मोर्चा को दिया गया है। अलीगढ़ में होने आयोजन की जिम्मेदारी भाजपा महानगर को दी गई है।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.