कानपुर में गुजैनी पुल से गुरुवार को ट्रक के रेलवे ट्रैक पर गिरने से झांसी कानपुर रूट पांच घंटे प्रभावित रहा। करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। इन्हें सेंट्रल स्टेशन, उन्नाव, गोविंदपुरी, पुखरायां, भीमसेन समेत अन्य स्टेशनों के पास रोका गया। इस दौरान यात्रियों ने ट्रेनों के काफी देर तक खड़ी रहने की वजह से रेलवे को ट्वीट किया। सेंट्रल स्टेशन, गोविंदपुरी और झांसी रूट के स्टेशनों के स्टाफ को यात्रियों को समझाने और घटना के संबंध में जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया।
कानपुर-झांसी रूट पर लखनऊ से मुंबई और दक्षिण भारत के शहरों के लिए कई ट्रेनें संचालित होती हैं। गुरुवार की शाम को जब यह हादसा हुआ तो उस समय भी दोनों ओर से कई लंबी रूट की ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए जा रहीं थी। इसमें चित्रकूट एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस, पुष्पक, झांसी लखनऊ इंटरसिटी, चेन्नई एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, महाकाल एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।