Breaking News

दौरे के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं संग संवाद करेंगे राहुल गांधी, रेल कोच फैक्ट्री का करेंगे निरीक्षण – रायबरेली न्यूज

 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर रायबरेली में हैं। दूसरे दिन राहुल गांधी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे सबसे पहले पुर मऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे। उनका अंतिम कार्यक्रम लालगंज स्थित बैसवारा इंटर कॉलेज में होगा। यहां युवाओं से संवाद के बाद लखनऊ से दिल्ली रवाना होंगे।

 

गुरुवार देर शाम सदर क्षेत्र की एक मिठाई की दुकान में गए। वहां आम जनता के साथ बैठकर समोसे भी खाए। वहां लोगों की भीड़ लग गई। राहुल ने लोगों की समस्या भी सुनी। कहा- रायबरेली की मोहब्बत और मिठास का कोई मुकाबला नहीं।

दिन में राहुल गांधी ने बछरावां में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा- बीजेपी ने जीएसटी और नोटबंदी कर देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। केंद्र सरकार ईमानदारी से काम करे, तो करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। महाकुंभ जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- नमस्कार और आगे बढ़ गए।

इससे पहले राहुल गांधी सुबह 10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचे। यहां हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद राहुल गांधी मूल भारती छात्रावास पहुंचे, यहां छात्रों से सवाल-जवाब किए। छात्रों से कहा- देश में हर रोज कानून तोड़ा जा रहा है। इसलिए आपकी बात सुनने और समझने आया हूं।

एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- मेरा सवाल है, बहनजी (मायावती) आज तक कोई चुनाव ठीक से क्यों नहीं लड़ीं? हम चाहते थे, बहनजी बीजेपी के विरोध में हमारे साथ चुनाव लड़ें। लेकिन, मायावतीजी किसी न किसी कारण से नहीं लड़ीं। इस बात का हमें काफी दुख है। अगर तीनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़तीं, तो बीजेपी कभी न जीतती।

इससे पहले राहुल गांधी 5 नवंबर, 2024 को रायबरेली आए थे। वहीं, लोकसभा चुनाव यानी सांसद चुने जाने के बाद राहुल का रायबरेली का यह चौथा दौरा है।

रायबरेली के सदर क्षेत्र में राहुल गांधी ने समोसे खाए।

राहुल गांधी ने सदर क्षेत्र में लोगों की समस्या भी सुनीं।

1- डिग्री मिल गई तो क्या रोजगार भी मिलेगा? राहुल गांधी ने जगतपुर में कहा, देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। पढ़ाई कर रहे युवाओं से पूछा- आप पढ़ाई कर रहे हो, डिग्री ले रहे हो। आपको डिग्री मिल भी गई, तो आप में से कितने लोग सोचते हो कि आप को रोजगार मिलेगा। 100 बच्चों में से सिर्फ एक बच्चे ने हाथ उठाया। 100 में से एक युवा ने कहा-उसे रोजगार मिलेगा। लेकिन 99% प्रतिशत युवाओं ने एक्सेप्ट किया कि उनको रोजगार नहीं मिलेगा।

यह तस्वीर के रायबरेली के जगतपुर की है। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा पहना कर राहुल गांधी का स्वागत किया ।

2- छोटे व्यापारियों को खत्म किया गया राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी ने जीएसटी और नोटबंदी कर देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। केंद्र सरकार ईमानदारी से काम करे तो करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। जीएसटी लागू करके छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया। ये पॉलिसी सिर्फ नरेंद्र मोदी की नहीं थी। ये पार्टनरशिप है। नरेंद्र मोदी और अडाणी, अंबानी जैसे लोगों ने छोटे व्यापारियों को खत्म करने के लिए पॉलिसियां बनाई।

3- देश में दो हिन्दुस्तान बसते हैं राहुल गांधी ने कहा- यहां दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं। एक अरबपतियों का जिसमें 20 से 25 लोग हैं। अडाणी, अंबानी जो भी वो चाहते हैं, उनको मिल जाता है। कोरोना के समय उनका 16 लाख करोड़ रुपए बैंक लोन माफ हुए। दूसरा हिन्दुस्तान आप का हमारा, गरीबों का, मजदूरों का हिन्दुस्तान है। हमें दो नहीं एक हिन्दुस्तान चाहिए। अगर वो सपना देख सकते हैं तो आपको भी सपना देखना चाहिए। अडाणी, अंबानी का बेटा जो भी सपना देखना चाहता है देखता है, और किसान का बेटा प्राइवेट यूनिवर्सिटी में मेहनत करने के बाद रोजगार नहीं पा सकता।

रायबरेली के जगतपुर में राहुल गांधी बोले-यह मोहब्बत का देश है, मोहब्बत का ही रहेगा।

4- रोजगार चाहिए तो यूपी छोड़ना होगा राहुल गांधी बोले, उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। अगर आप को रोजगार चाहिए तो आपको यूपी छोड़ना होगा। हां तेलंगाना, कर्नाटक में मिल सकता है। वहां आप मेहनत मजदूरी कर सकते हैं। मगर यूपी में आप की सरकार आपको रोजगार नहीं दे सकती है। बीजेपी नफरत फैलाती है। लेकिन यह मोहब्बत का देश है। मोहब्बत का ही देश रहेगा।

 

खबरें और भी हैं…

Check Also

लखनऊ में राइफल से हादसा, होटल कारोबारी की मौत: कार में बैठते ही चली गोली, जबड़ा उड़ा; ड्राइवर हिरासत में – लखनऊ समाचार

  लखनऊ के बिजनौर-गौरी रोड पर सोमवार शाम एक होटल व्यवसायी की गोली लगने से …

Leave a Reply

Your email address will not be published.