Thursday , April 10 2025
Breaking News

Kumar Vishwas की रात: 21 फरवरी को, कविता तिवारी और सुदीप भोला नुमाइश में कुमार विश्वास नाइट में होंगे।

 

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है.. गाने वाले कुमार विश्वास 21 फरवरी को अलीगढ़ के श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे। कुमार विश्वास कोहिनूर मंच पर रात आठ बजे से अपने गीतों और कविताओं की महफिल सजाएंगे। उनके साथ ही कवियत्री कविता तिवारी वीर रस की कविताओं के माध्यम से श्रोताओं में जोश भरेंगी। हास्य कवि सुदीप भोला भी हास्य कविताओं व रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। इनके अलावा अन्य कवि काव्यपाठ करेंगे।

कुमार विश्वास को सुनने के लिए श्रोताओं की दीवानगी का यह आलम है कि कार्यक्रम के पास पाने के लिए 20 फरवरी से ही मारामारी शुरू हो गई है। अधिकांश लोग कार्यक्रम के पास पाने के लिए जुगाड़ लगाते देखे गए। इससे कार्यक्रम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। नुमाइश प्रभारी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Check Also

आजमगढ़ में शुरू हुआ “राहुल सांकृत्यायन को जानो” अभियान, 132वीं जयंती पर होंगे विविध आयोजन

आजमगढ़ जिले में महापंडित राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती के अवसर पर “राहुल सांकृत्यायन को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.