Breaking News

नोएडा में स्थापित होगा 40 टन क्षमता वाला टीपीडी प्लांट: कंपनियों से मांगे गए आवेदन, 10 करोड़ रुपये होंगे खर्च – Noida News

 

सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय।

शहर में कूड़ा निपटारा के लिए ये 40 टन क्षमता का टीपीडी प्लांट लगाया जाएगा। 40 टन में 15 मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 बायो मैथेनाइजेशन का निपटारा होगा। इसके अलावा गीले कूड़े के निपटारा के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जगह

.

5 हजार वर्गमीटर में लगेगा प्लांट

नया प्लांट 40 टन क्षमता का होगा। इसे 5 हजार वर्गमीटर एरिया में लगाया जाएगा। कंपनी डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन करने का काम भी करेगी। इसके लिए उनको सेक्टर के बारे अवगत कराया जाएगा। कंपनी 15 साल के तक कूड़े का साइंटिफिक निपटारा करेगी। इसके बाद यदि कार्य बेहतर लगा तो 3 साल के लिए इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा दूसरे टीपीडी प्लांट के लिए जल्द कवायद शुरू की जाएगी।

28 फरवरी को खोलेंगे बिड

प्राधिकरण ने बताया कि प्लांट लगाने के लिए कंपनी से आवेदन मांगे गए है। कंपनियां 27 फरवरी तक आवेदन कर सकती है। 28 फरवरी को बिड खोली जाएगी। जिसमें लो कास्ट कंपनी क चयन किया जाएगा। अगले कुछ महीने में इनके बनने की शुरुआत हो जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-43, 54, 145 और 168 में चार और प्लांट लगाए जाएंगे। इनकी क्षमता कम होगी।

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *