Breaking News

यूपी में नोएडा बना सबसे प्रदूषित शहर, AQI पहुंचा 312: बरेली की रात रही सबसे ठंडी, लखनऊ में भी बढ़ी सर्दी, कई स्कूलों के समय में हुआ बदलाव – मेरठ समाचार।

 

उत्तर प्रदेश में ठंड अब तेजी से बढ़ने लगी है। प्रदेश में रविवार की रात बरेली सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम पारा 12.0 °C रिकॉर्ड किया गया। दूसरे नंबर पर लखनऊ रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 12.4 °C रिकॉर्ड किया गया। जबकि गोरखपुर तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा, य

.

नोएडा प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर

अगर बात करे प्रदूषण की तो वेस्ट यूपी के कई शहरों का AQI सोमवार को फिर से बढ़ गया। नोएडा प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का AQI शाम 7 बजे तक 312 दर्ज किया गया। दूसरा सबसे प्रदूषित शहर ग्रेटर नोएडा रहा। यहां का AQI 294 रिकार्ड किया गया। जबकि 277 AQI के साथ गाजियाबाद तीसरे और 275 AQI के साथ मेरठ चौथे नंबर पर रहा।

लखनऊ में ठंड के कारण स्कूलों की टाइमिंग बदली, नोएडा में प्रदूषण के कारण ऑनलाइन क्लास

जहां लखनऊ के सीएमएस समेत कई स्कूलों में ठंड के चलते टाइमिंग बदल दी गई। वहीं प्रदूषण को देखते हुए नोएडा के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मेरठ के सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कोहरा और ठंड बढ़ेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.6°C और न्यूनतम तापमान 13.1°C दर्ज किया गया।

नोएडा में सोसाइटी के लोग खुद कर रहे कृत्रिम बारिश

नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब सोसाइटी के लोग आगे आने लगे हैं। नोएडा की एक RWA और तीन सोसाइटी जिसमें सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी, सेक्टर-34 की RWA और सेक्टर-74 की कैप-टाउन सोसाइटी, सेक्टर-168 गोल्डन पाम सोसाइटी के लोगों ने बड़े-बडे हॉज पाइप से पानी का छिड़काव किया।

यूपी के 7 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर

शहरAQI
गाजियाबाद277
नोएडा312
ग्रेटर नोएडा294
मुजफ्फरनगर266
मेरठ275
बागपत246
लखनऊ232

सबसे कम तापमान वाले 6 शहर

शहरतापमान (न्यूनतम)
मेरठ13.1 °C
बरेली12.0 °C
गोरखपुर13.0 °C
झांसी13.5 °C
लखनऊ12.4 °C
प्रयागराज13.4 °C

मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस के रोगियों को हो रही परेशानी

लगातार AQI बढ़ने से मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस, दिल के मरीज और बच्चे प्रदूषित हवा के संपर्क में आ रहे हैं। बचाव के लिए ऐसे में बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। बुजुर्ग, सांस और दिल के रोग भी मास्क लगाकर बाहर निकलें। सुबह जल्दी और देर शाम बाहर निकलने से बचें। ब्रीदिंग व्यायाम करते रहें। धूल और धुएं वाली जगह पर जाने से बचें।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.