रायबरेली में नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत सघन जांच जारी है। अभियान 1 से 30 सितंबर तक चलने वाला है और इसे परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं जिला पूर्ति कार्यालय संयुक्त रूप से चला रहे हैं।
पेट्रोल पंपों पर फ्लेक्स लगाकर यह सुनिश्चित किया गया है कि बिना हेलमेट आए बाइक चालकों को ईंधन न दिया जाए। ऐसे चालकों को वापस भेजा जा रहा है और हेलमेट पहनकर आने की सलाह दी जा रही है। 1 से 13 सितंबर की सुबह 8 बजे तक चली जांच में 28 दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों का चालान किया गया और दो दर्जन से अधिक चालकों को नोटिस जारी किए गए।
उप संभागीय अधिकारी प्रशासनिक अंबुज ने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना और सड़क दुर्घटनाओं से बचाना है। पेट्रोल पंपों पर यातायात, परिवहन और पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की नियमित तैनाती की गई है।