Breaking News

न्यूज यूपी | योगी सरकार के विशेष प्रयास जल ज्ञान यात्रा के माध्यम से छात्र पानी में यूपी की छवि को बदलते हुए देखेंगे

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के स्कूलों के बच्चे अब गांव-गांव जाकर जल जीवन मिशन के विकास कार्यों को देखेंगे। योगी सरकार जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भ्रमण करेगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों व बच्चों की अधिकृत सूची राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन कार्यालय को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जायेगा. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र जल जीवन मिशन द्वारा बीहड़ क्षेत्रों में भी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे। देश में पहली बार किसी राज्य द्वारा योगी सरकार का यह अनूठा प्रयास है, जिसमें स्कूली छात्रों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा बनाते हुए पूरे कार्यक्रम की छोटी से छोटी जानकारी दी जाएगी.

प्रत्येक स्कूल से 10 लड़के और 10 लड़कियों का चयन किया जाएगा

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम के लिए प्रत्येक स्कूल से अधिकतम 10-10 छात्र और 2-2 नोडल शिक्षक चुने जाएंगे. ऐसे बच्चों का चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा जिन्होंने राष्ट्रीय नवाचार अभियान में भाग लिया हो एवं वर्ष 2022-23 में उनके द्वारा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित किया गया हो। एक्सपोजर विजिट के लिए छात्रों का चयन करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि दोनों छात्रों को भाग लेने का समान अवसर मिले। इसके अलावा छात्रों के जमावड़े, सुरक्षा व सुरक्षा, भ्रमण, सकुशल घर वापसी जैसी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बीएसए की होगी।

एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट दिखाया जाएगा

जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम इसी माह में शुरू होगा। जल ज्ञान यात्रा के दौरान छात्रों के समूह को एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट दिखाया जाएगा। इस मुफ्त जल ज्ञान यात्रा के पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, महोबा और झांसी को कवर किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान खेलकूद में क्विज के माध्यम से प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। राज्य के विद्यार्थियों को जल ज्ञान यात्रा के माध्यम से जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों की जानकारी मिलेगी।

इसे भी पढ़ें

बच्चे भी देखेंगे बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर

जल जीवन मिशन के जरिए बच्चे बुंदेलखंड की बदलती तस्वीर को भी करीब से देख सकेंगे। विभाग जल्द ही जल ज्ञान यात्रा कार्यक्रम के तहत बुंदेलखंड का मेगा दौरा आयोजित करेगा। जल जीवन मिशन के तहत बच्चों को बताया जाएगा कि कैसे बुंदेलखंड जैसे बीहड़ क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों के बावजूद हर घर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने में सफलता मिली है. इसके साथ ही यूपी के हर जिले में पांच-पांच स्कूलों को एजुकेशन पार्टनर के तौर पर चिन्हित किया जाएगा ताकि वे बच्चों को पानी के प्रति जागरूक कर सकें.

 

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *