बरेली में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 1 मई से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
किला थाना क्षेत्र में किला क्रॉसिंग से कटरा मानराय तक ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। बारादरी थाना क्षेत्र में श्यामगंज चौराहे से साहूगोपीनाथ तक प्रतिबंध रहेगा।
कोतवाली थाना क्षेत्र में खलील तिराहे से कुतुबखाना तक ई-रिक्शा नहीं जा सकेंगे। सिकलापुर से पटेल चौक, बरेली कॉलेज से मठ की चौकी और कुतुबखाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी पूर्ण प्रतिबंध लागू होगा।
कुछ मार्गों पर ई-रिक्शा एकतरफा चल सकेंगे। इनमें चौपला से नावल्टी, नावल्टी से सिकलापुर और सिकलापुर से पटेल चौक शामिल हैं। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कोहाड़ापीर से अशोक नगर तिराहा और सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर तक भी एकतरफा संचालन की अनुमति होगी।
प्रदेश में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक अनाधिकृत ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। जिला प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को ई-रिक्शा चालकों को नई व्यवस्था से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर वाहन भी जब्त किए जाएंगे।