3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ के कैडेट्स ने एक बार फिर अपनी मेहनत का दम दिखाया। इस साल के NCC के ‘सी’ प्रमाण पत्र की परीक्षा में यूनिट के सभी 73 कैडेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।
.
48 सीनियर डिवीजन और 25 सीनियर विंग कैडेट्स ने दिखाया कमाल
परीक्षा में लखनऊ के अलग-अलग कॉलेजों से 48 सीनियर डिवीजन और 25 सीनियर विंग के कैडेट्स शामिल हुए थे। सबने मिलकर यूनिट का नाम रोशन किया। इस सफलता ने पूरे एनसीसी परिवार में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
NCC ke कैडेट को यूनिट कमांड अधिकारी गौरव शुक्ला ने दिया सर्टिफिकेट ।
सर्टिफिकेट वितरण समारोह में दिखा जोश
3 यूपी नेवल यूनिट परिसर में एक खास कार्यक्रम आयोजित कर कैडेट्स को ‘सी’ सर्टिफिकेट सौंपे गए। यूनिट के कमान अधिकारी कमांडर गौरव शुक्ला ने अपने हाथों से सभी कैडेट्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कई कॉलेजों के एएनओ, सीटीओ, पीआई स्टाफ और सिविल स्टाफ भी मौजूद रहे और उन्होंने सफल कैडेट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
कमांडर गौरव शुक्ला बोले – NCC देश सेवा और अनुशासन का प्रतीक
सर्टिफिकेट देने के बाद कमांडर गौरव शुक्ला ने कैडेट्स को बधाई दी और कहा कि एनसीसी का प्रमाण पत्र सिर्फ एक कागज नहीं, बल्कि देशसेवा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने कैडेट्स को सलाह दी कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है।