Breaking News

नंद गोपाल नंदी | यूपी: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदी को मिली जान से मारने की धमकी, 4 अलग-अलग नंबरों से आए कॉल, एफआईआर दर्ज

 

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश से आ रही बड़ी खबर के अनुसार योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री का दर्जा प्राप्त नंद गोपाल नंदी को उनके सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है. उधर, मंत्री ने 25 अप्रैल को पुलिस डीसीपी से शिकायत की। इस जांच के बाद बीते बुधवार को हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.

बता दें कि मंत्री नंद गोपाल नंदी के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर 19 अप्रैल की शाम 5.55 बजे से शाम 6.05 बजे के बीच चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आई। तब यह फोन उनके स्टाफ में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी दी।

वहीं, समीक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी सीधे मंत्री को दी. तत्कालीन मंत्री नंदी ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से लिखित शिकायत की थी। जांच के बाद बुधवार को हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अब हजरतगंज पुलिस सर्विलांस सेल और साइबर क्राइम सेल की मदद से धमकी देने वाले का पता लगा रही है और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

 

Check Also

कांवड़ यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी से होगी: अमरोहा एसपी ने दिए सख्त निर्देश, हाईवे पर 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – अमरोहा समाचार

  अमरोहा में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.