नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश से आ रही बड़ी खबर के अनुसार योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री का दर्जा प्राप्त नंद गोपाल नंदी को उनके सरकारी मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है. उधर, मंत्री ने 25 अप्रैल को पुलिस डीसीपी से शिकायत की। इस जांच के बाद बीते बुधवार को हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश | राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद हजरतगंज थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
– एएनआई यूपी/उत्तराखंड (@ANINewsUP) मई 5, 2023
बता दें कि मंत्री नंद गोपाल नंदी के आधिकारिक मोबाइल नंबर पर 19 अप्रैल की शाम 5.55 बजे से शाम 6.05 बजे के बीच चार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आई। तब यह फोन उनके स्टाफ में तैनात समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी दी।
वहीं, समीक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी सीधे मंत्री को दी. तत्कालीन मंत्री नंदी ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से लिखित शिकायत की थी। जांच के बाद बुधवार को हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अब हजरतगंज पुलिस सर्विलांस सेल और साइबर क्राइम सेल की मदद से धमकी देने वाले का पता लगा रही है और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.