Breaking News

आठ घंटे तक लगातार जारी रहने वाली कानपुर की आग में 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं।

 

कानपुर

तस्वीर: एएनआई

नई दिल्ली/कानपुर। उत्तर प्रदेश से मिली बड़ी खबर के मुताबिक, कानपुर के बांसमंडी इलाके में स्थित कपड़ा बाजार में भीषण आग लग गई है. वहीं, फायर ब्रिगेड की 50 से ज्यादा गाड़ियां फिलहाल आग बुझाने में लगी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक यह आग बीते गुरुवार की रात करीब 12 बजे लगी.

वहीं, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गईं, लेकिन स्थिति बेकाबू होती देख उन्नाव और लखनऊ जैसे अन्य जिलों से अलग-अलग वाहनों को मंगवाना पड़ा. फिलहाल मौके पर 500 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो चुकी हैं और अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मामले पर मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के बांसमंडी इलाके में स्थित हमराज मार्केट में एआर टावर, मसूद टावर-1, मसूद टावर-2 और हमराज टावर है. बीते गुरुवार की रात करीब 12 बजे एआर टावर में शार्ट सर्किट से आग लग गई. इस टावर में आग लगते देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

आनन-फानन में आसपास के जिलों उन्नाव और लखनऊ से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फिलहाल फायर ब्रिगेड की करीब 50 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

मौके पर पहुंचे संयुक्त आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी है. पुलिस कमिश्नर समेत पूरा महकमा भी मौके पर मौजूद है। टावर हर तरफ से जल रहा है। यही वजह है कि इसे काबू करने में थोड़ा समय लग रहा है। उन्होंने कहा कि, आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं, 5-6 घंटे तक बचाव कार्य जारी है. दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. आर्मी, एयरफोर्स के वाहन भी मौजूद हैं। अगले 3-4 घंटों में आग पर काबू पाने की उम्मीद है।” फिलहाल बचाव कार्य जारी है।

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *