उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने आगरा, कानपुर और लखनऊ में 303 किलोमीटर लंबे मेट्रो के विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया है। इन तीनों स्थानों पर 28 नर कॉरिडोर बनाने की योजना है। इसमें 11 कॉरिडोर अकेले आगरा में प्रस्तावित हैं। इनकी लंबाई करीब
मेट्रो का निर्माणाधीन स्टेशन।
शासन को भेजा प्रस्ताव शहर में मेट्रो का जाल बिछाने की तैयारी तेज हो गई है। UPMRC ने 88.95 किलोमीटर लंबे 11 कॉरिडोर का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस नेटवर्क को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा। वर्तमान में शहर में 29.4 किलोमीटर लंबे 2 मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। पहला कॉरिडोर ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक 14 किलोमीटर लंबा है। इसमें 7 भूमिगत और 6 एलिवेटेड स्टेशन हैं। इस कॉरिडोर के प्रायोरिटी सेक्शन में मेट्रो पिछले एक साल से संचालित हो रही है, जिसमें अब तक 17 लाख यात्री सफर कर चुके हैं।
दूसरा कॉलोरी 15.4 किमी लंबा
दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15.4 किलोमीटर लंबा है। इसमें 14 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह एमजी रोड होते हुए यमुना पार जाएगा। इस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। UPMRC शहर में 88.95 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का प्रस्ताव तैयार किया है। इसमें भूमिगत कॉरिडोर को अधिक महत्व दिया गया है, जिससे भविष्य में फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड निर्माण में कोई बाधा न हो। अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित कॉरिडोर को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के आधार पर तैयार किया गया है। बढ़ते शहरीकरण और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए मेट्रो पॉल्यूशन कम करने और सुगम यातायात के लिए उपयोगी साबित होगी।
118.35 किमी लंबा होगा मेट्रो नेटवर्क आगरा में 118.35 किमी लंबा मेट्रो का नेटवर्क होगा। UPMRC द्वारा प्रस्तावित नेटवर्क का अध्ययन शासन की टीम करेगी। इसके बाद मंजूरी पर निर्णय लिया जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद डीपीआर तैयार होगी, जिसमें स्टेशनों और मार्गों का पूरा खाका खींचा जाएगा। आगरा की भौगोलिक स्थिति ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव बनाया गया है।
प्रस्तावित कॉरीडोर
- कालिंदी विहार से छलेसर- 2.36 किमी
- रामबाग से यमुना एक्सप्रेसवे- 7.9 किमी
- सिकंदरा से रुनकता- 8.92 किमी
- पोइया घाट से बिचपुरी रेलवे स्टेशन- 15.85 किमी
- पीएसी डिपो से गुतिला मोड़- 6.6 किमी
- गुतिला मोड़ से पॉवर ग्रिड- 4.96 किमी
- सदर बाजार से एयरपोर्ट-3.43 किमी
- सदर बाजार से रोहता- 6.92 किमी
- अरतौनी से रोहता- 19.5 किमी
- बमरौली से ताज ईस्ट गेट- 6.31 किमी
- एयरपोर्ट से मलपुरा-6.2 किमी