Breaking News

यूसीसी की मायावती | हम यूसीसी की स्थापना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सरकार को इसे थोपना नहीं चाहिए: बसपा सुप्रीमो मायावती |

 

बसपा प्रमुख मायावती (फोटो साभार-एएनआई ट्विटर)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यूसीसी के खिलाफ नहीं है. बल्कि सरकार के तौर-तरीकों पर असहमत हैं.

यूसीसी लागू करने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए थे: यूसीसी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 में यूसीसी बनाने के प्रयास का जिक्र है, लेकिन इसे थोपने का नहीं. इसलिए इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी को देश में यूसीसी लागू करने के लिए कदम उठाना चाहिए था. हमारी पार्टी यूसीसी के कार्यान्वयन के खिलाफ नहीं है लेकिन जिस तरह से भाजपा और उनकी सरकार इसे देश में लागू कर रही है उससे सहमत नहीं है।

यूसीसी की आड़ में संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना ठीक नहीं:मायावती
मायावती ने कहा कि भारत की विशाल आबादी में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं, जिनके अलग-अलग रीति-रिवाज और रीति-रिवाज हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यदि देश में सभी के लिए एक ही कानून लागू हो तो इससे देश कमजोर नहीं बल्कि मजबूत होगा और आपसी सौहार्द बढ़ेगा। इसीलिए यूसीसी का उल्लेख तो संविधान में है, लेकिन इसे जबरन थोपने का प्रावधान संविधान में नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि जागरूकता और आम सहमति का रास्ता अपनाया जाए। यूसीसी की आड़ में संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति करना ठीक नहीं है।

 

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.