मथुरा की कोतवाली पुलिस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप-डी परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बाईपुर निवासी अमन (25) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन को नए बस स्टैंड के सामने माल गोदाम रोड से पकड़ा हैं। जानकारी वक मुताबिक इस मामले में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। बातया गया कि फिरोजाबाद के लाइनपार थाना क्षेत्र के गुदाऊं निवासी अजय (22) को फर्जी तरीके से परीक्षा देते समय ही पकड़ लिया गया था। और उसके खिलाफ कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 319(2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 7/13(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अमन लंबे समय से फरार चल रहा था जिसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीम में लगी हुई थी। रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नई बस स्टैंड के माल गोदाम रोड पर खड़ा हुआ है इस सूचना पर पुलिस घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।