Breaking News

मां तुझे प्रणाम: देशभक्ति का सुर शुरू होते ही गाने लगा अलीगढ़, अतुल पंडित की सुरीली आवाज का जादू

 

अमर उजाला द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले मां तुझे प्रणाम आयोजन की अपार सफलता के लिए उद्योग व्यापार संगठनर के चेयरमैन अनुराग गुप्ता व उनकी टीम ने टीम अमर उजाला को सम्मानित किया। साथ में सिंगर अतुल पंडित व उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया।

 

शहर में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम होेने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से न केवल लोगों में देशप्रेम की भावना पैदा होती है,बल्कि देश को आजादी दिलाने में खुद का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की शहादत को याद करने का अवसर भी मिलता है। मां तुझे प्रणाम.. जैसे भव्य आयोजन के लिए अमर उजाला बधाई का पात्र है। – प्रवीण मंगला,सीएमडी ओजोन सिटी

 

ये भी रहे मौजूद

सेंटर प्वाइंट व्यापार मंडल के चेयरमैन विवेक बगई, अध्यक्ष दीपक गर्ग, राजेश अग्रवाल, विजय गुप्ता, राजीव गुप्ता, अनिल सिंधी, इमरान, संजीव सहगल, आशीष वार्ष्णेय, मानव महाजन, पुष्पेंद्र सिंह जादौन, राजेंद्र वार्षेय चीफ, पंकज शर्मा, प्रवीननार्थ शर्मा एडवोकेट, दीपक बंसल एडवोकेट, आलोक बंसल एडवोकेट, अजय सिंह एडवोकेट, नरेंद्र पचौरी, प्रदीप शर्मा, एबीवीपी संगठन मंत्री विश्वेंद्र शर्मा, चंद्रजीत यादव, अरुण शर्मा, जतिन वाष्र्णेय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर लोधी, महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, सौरभ चौधरी, प्रतीक चौहान, अजय गुप्ता, धीरज चौधरी, पीयूष सिंघल, अमित गोस्वामी, बल्देव चौधरी सीटू, हर्षद हिंदू, जय यादव, तनिष्क प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह भोलू, प्रत्यक्ष पंडित, मनी चौधरी, अजय शर्मा, शुभम पंडित, मोनू अग्रवाल, मोहित, लोकेश नागर, शशांक पंडित, सुमित ठाकुर, अंकित शर्मा, लोकेश चौधरी कौटिल्य, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपेश पाठक, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अजय शर्मा, गौरव चौधरी मोहकमपुर, दीपेश दीक्षित, अमानुल्लाह पुरू पाठक, आकाश पंडित, अरविंद शर्मा पूर्व पार्षद, अमित उपाध्याय रिंकू, ज्ञानेंद्र मिश्रा, सागर सिंह तोमर, प्रभात पचौरी, विक्रांत जौहरी, नानक राजपूत, हेमंत गर्ग, मनीष ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, नितिन पंडित, विशाल देशभक्त, मोनू अग्रवाल, भोला कश्यप, सतीश यादव, कमल अरोरा, करन आर्य, हेमंत गर्ग, ऋषभ गर्ग, दीपक पंडित, अशांक गौड़ आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Check Also

बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन: IG-SP ने सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, 1800 पुलिसकर्मी तैनात

बलरामपुर में देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन। आदि शक्ति मां पाटेश्वरी देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.