आगरा में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीआईसी में हुई चुनावी रैली में जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर मैदान के ऊपर से निकला, कार्यकर्ता जोश से भर गए और टेंट की बल्लियों तथा बैरिकेडिंग पर चढ़ गए।
अखिलेश यादव के आते ही समर्थकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिस पर अखिलेश यादव ने मंच पर आते ही अभिवादन की जगह डांटते हुए कहा कि ए, अब सब चुप हो जाओ, बैठ जाओ, बल्लियों से उतरो। स्वागत सत्कार के बाद राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने भी नाराज लहजे में कहा- लाल शर्ट वाले, नीचे उतरो।