Breaking News

Lok Sabha Election 2024: 4704 शस्त्रों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, और 27 लाख लोगों को शांति भंग का नोटिस दिया गया है।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अभी तक 393 करोड़ की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये गये। 8 मई को 8.82 करोड़ की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त की गई।

इसमें 32.14 लाख रुपये नकद, 55.38 लाख रुपये की शराब, 26 लाख की ड्रग आदि है। इसी तरह आठ मई तक अपराधिक व्यक्तियों के 536 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4704 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए गए।

शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 27,10,950 लोगों को पाबन्द नोटिस भेजे गए। इनमें से 24,16,602 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 8996 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 9084 कारतूस, 3019.32 किलोग्राम विस्फोटक व 514 बम बरामद कर सीज किए गए।

अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 1,48,52,256 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 91,30,890 तथा निजी स्थानों से 57,21,366 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई। अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 1280 मामलों और लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 2195 मामलों में कार्यवाही की गयी।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.