Breaking News

कल्पतरु घोटाला : ईडी ने भाजपा विधायक पूरन प्रकाश से आठ घंटे की पूछताछ की, निवेशकों से २.५० करोड़ रुपये लिए थे

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मथुरा की बलदेव सीट से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश से बुधवार को 8 घंटे पूछताछ की है। उनसे यह पूछताछ लुभावनी स्कीम के जरिये भूखंड और फ्लैट देने का लालच देकर निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़पने वाले कल्पतरु ग्रुप के खिलाफ चल रही जांच के क्रम में हुई। सूत्रों के मुताबिक जांच में सामने आया है कि कंपनी ने निवेशकों से जुटाई गई रकम में से करीब 2.50 करोड़ रुपये भाजपा विधायक को दिए थे।

ईडी ने कंपनी के खातों से भाजपा विधायक को ट्रांसफर की गई रकम के बारे में उनसे सवाल किए। सूत्रों की मानें तो उन्होंने ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। उन्होंने दस्तावेजों को देखने के बाद ही बयान दर्ज कराने की बात कही। ईडी ने उनसे कल्पतरु ग्रुप से मिली रकम, उनके बैंक खातों, संपत्तियों आदि का ब्योरा मांगा है। बता दें कि पूरन प्रकाश पांच बार से विधायक हैं।

 

कई राज्यों में निवेशकों को ठगा

कल्पतरु ग्रुप पर यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली आदि राज्यों के निवेशकों को ठगने का आरोप है। ग्रुप के निदेशकों, एजेंटों आदि के खिलाफ निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किए थे। इसके आधार पर ईडी ने कंपनी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू की थी। हालांकि ग्रुप के संचालक जेके राना की तीन साल पहले काेरोना से मौत हो चुकी है।

Check Also

आजमगढ़ में 7 SDM के कार्यों में बदलाव: सगड़ी के SDM नरेंद्र गंगवार को मिला निजामाबाद का प्रभार, नवागंतुक डिप्टी कलेक्टर को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट का चार्ज – Azamgarh News

  आजमगढ़ में 7 एसडीएम के कार्यों में फेर। आजमगढ़ के डीएम नवनीत सिंह चहल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.