Breaking News

लखनऊ में KGMU की OPD में जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, रजिस्ट्रेशन ठप; ‘वी वांट जस्टिस’ के लगाए नारे

KGMU की नई OPD में बुधवार सुबह जूनियर डॉक्टरों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए। सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टर OPD ब्लॉक पहुंचे और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्चा बनने की प्रक्रिया रोक दी।

दरअसल, शनिवार देर रात ट्रॉमा सेंटर के ऑर्थो OPD के बाहर नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट का मामला अब गंभीर विवाद का रूप ले चुका है। नर्सिंग स्टाफ ने 9 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों पर FIR दर्ज कराई, जबकि डॉक्टरों की ओर से भी क्रॉस FIR दर्ज की गई। इसके बाद दोनों पक्ष लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं। पहले नर्सिंग स्टाफ ने ट्रॉमा सेंटर में धरना दिया, फिर बड़ी संख्या में जूनियर डॉक्टरों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। सोमवार दोपहर से लेकर मंगलवार सुबह तक ट्रॉमा सेंटर में तनाव बना रहा, जिससे कई गंभीर मरीजों के इलाज में दिक्कत आई। मंगलवार को हालात कुछ शांत हुए, लेकिन बुधवार सुबह फिर से जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन शुरू हो गया।

इस बीच KGMU प्रवक्ता और डीन डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि सुबह 9:30 बजे तक सभी मरीजों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका था। नवरात्र की वजह से मरीजों की संख्या थोड़ी कम रही और किसी को बिना इलाज लौटना नहीं पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी विभागों में सीनियर डॉक्टर और फैकल्टी मेंबर मौजूद हैं, इसलिए इलाज प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Check Also

उन्नाव में डेंगू का संक्रमण बढ़ा: कुल 50 मामले, चिलौला गांव में 6 नए मरीज; स्वास्थ्य विभाग सतर्क

उन्नाव जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामलों में, चिलौला गांव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *