Breaking News

लखनऊ चिड़ियाघर में जूनियर कंजर्वेशनिस्ट नेचर कैंप आयोजित: बच्चों को वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता की दी गई जानकारी, शेर-बाघ की दुनिया से कराया गया परिचय – लखनऊ समाचार

 

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में जूनियर कंजर्वेशनिस्ट नेचर कैंप शुरू हुआ। यह कैंप 24 जून 2025 को राज्य संग्रहालय, लखनऊ और टर्टिल सर्वाइवल एलायंस फाउंडेशन, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा और प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य संग्रहालय की सहायक निदेशक अत-शाज फात्मी ने बताया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रकृति संरक्षण से जोड़ना है।

 

बच्चों को वन्यजीवों के बारे में बताया गया

वैज्ञानिक डॉ. अनुराग और श्रीपर्णा दत्ता ने बच्चों को प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया। बच्चों ने मांसाहारी जानवरों के व्यवहार और उनकी विशेषताओं के बारे में जाना। मगरमच्छ की ‘डेथ रोल’ तकनीक की जानकारी भी दी गई।कार्यक्रम में बच्चों को सरिसृपों की विविधता से अवगत कराया गया।

उन्हें भारत में पाई जाने वाली कछुओं की 25 प्रजातियों और 5 प्रकार के टर्टल के बारे में बताया गया। रसल वाइपर और धामिन सांप जैसे सरिसृपों की खास आदतों की जानकारी भी दी गई। कैंप के अंत में बच्चों ने वर्कशीट भरी और जानवरों के चित्र बनाए। इस आयोजन में शारदा प्रसाद, राहुल सैनी, अनुराग द्विवेदी, रामू, सुरेश, सत्यपाल शर्मा और पूनम का विशेष योगदान रहा।

 

Check Also

डिजिटल गिरफ्तारी के जरिए 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था एमपी का युवक, हांगकांग और सिंगापुर से जुड़े हैं तार – शाहजहांपुर समाचार।

शाहजहांपुर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग के एक और सदस्य को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.