Breaking News

किसान की जमीन पर पुलिस चौकी को लेकर विवाद: संभल में किसान यूनियन ने SDM को सौंपा ज्ञापन, मुख्य सड़क पर चौकी बनाने की रखी मांग – संभल न्यूज

किसान की जमीन पर पुलिस चौकी का विवाद।

संभल में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने एक किसान की निजी भूमि पर पुलिस चौकी बनाए जाने का विरोध किया है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में किसानों ने समाधान दिवस में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

 

गांव साम दवोई के किसान की गाटा संख्या-29 की भूमि संक्रमणीय भूमिधर है। किसान ने धारा 80 की कार्यवाही पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। स्थल पर निर्माण सामग्री भी मौजूद है। प्रशासन द्वारा इसी भूमि पर पुलिस चौकी बनाने की योजना से किसान का निर्माण कार्य रुक गया है।

किसानों ने प्रस्तावित चौकी को मैन रोड पर स्थित गाटा संख्या-306 या 307/707 पर स्थानांतरित करने की मांग की है। यह जगह लगभग 5 बीघा खाली भूमि है। चौधरी दिवाकर सिंह ने बिजली व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि गांवों में बिजली केवल 2 घंटे आती है। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली बिल में भारी वृद्धि हुई है। 400 रुपए का बिल बढ़कर 4000 रुपए और 4000 का बिल 40 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

यूनियन ने 15 दिन का समय दिया है। समस्याओं का समाधान न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ तक आंदोलन की योजना है। कार्यक्रम में ओमवीर सिंह यादव, यतेन्द्र कुमार, राजवीर सिंह, चौधरी धर्मवीर सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

 

Check Also

प्रयागराज में 980 करोड़ की लागत से एलिवेटेड ब्रिज निर्माणाधीन, शहर के जाम से मिलेगी बड़ी राहत

प्रयागराज में लगभग 980 करोड़ रुपये की लागत से एक सिक्स लेन एलिवेटेड ब्रिज का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *