Breaking News

“मेरठ: सेवा पखवाड़े के तहत लगे कैंप में सैनिकों ने किया रक्तदान, बोले- हर तरह से करेंगे देश सेवा”

मेरठ। कैंटोमेंट अस्पताल में बुधवार को सेवा पखवाड़े के तहत एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दंत रोग, फिजिशियन, फिजियोथेरेपी और नेत्र रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। उन्होंने मरीजों की जांच करने के साथ ही उन्हें बेहतर जीवनशैली और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। कैंप का उद्घाटन मेरठ-हापुड़ सांसद अरुणा सिंह ने किया।

मरीजों को दी हेल्दी लाइफस्टाइल की सलाह

कैंट सामान्य अस्पताल के डॉक्टर असीम रस्तोगी ने बताया कि मरीजों को जांच के साथ-साथ बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए गए। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और समय पर सावधानियां अपनाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

सैनिकों का संकल्प: हर रूप में करेंगे देश सेवा

कैंप में पंजीकरण कराते हुए सेना के जवान और NCC कैडेट्स ने रक्तदान भी किया। NCC बटालियन के सुबेदार मेजर भीम सिंह ने कहा, “देश का सैनिक हर परिस्थिति में सेवा और सुरक्षा के लिए तैयार रहता है। रक्तदान भी उसी सेवा का हिस्सा है ताकि जिन मरीजों को खून न मिल पाने से इलाज में दिक्कत होती है, उनकी मदद की जा सके।”

डॉक्टरों की चेतावनी: बीमारी को न करें नजरअंदाज

कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि लोग अक्सर बीमारी के शुरुआती लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेते, जिससे बाद में समस्या गंभीर रूप ले लेती है। उन्होंने सलाह दी कि समय पर सही डॉक्टर से परामर्श लेना ही सुरक्षित और स्वस्थ रहने का सबसे अच्छा तरीका है।

Check Also

दीपावली से पहले एसडीएम सदर ने पटाखा गोदामों का किया निरीक्षण: सुरक्षा मानकों की जांच कर दिए सख्त निर्देश – Lakhimpur-Kheri News

लखीमपुर खीरी। दीपावली पर्व से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *