गर्मियों में पुणे-गाजीपुर सिटी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन।
गाजीपुर में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गर्मियों के मौसम में पुणे-गाजीपुर सिटी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन पुणे से 8 अप्रैल से 27 जून तक हर शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी। वहीं गाजीपुर सिटी से 10 अप्रैल से 29 जून तक हर रविवार और गुरुवार को चलेगी।
पुणे से चलने वाली ट्रेन सुबह 6:40 बजे रवाना होगी। यह अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी होते हुए रात 8:15 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी में गाजीपुर सिटी से यह ट्रेन सुबह 4:20 बजे रवाना होगी। यह इन्हीं स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 4:20 बजे पुणे पहुंचेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। इनमें 10 स्लीपर क्लास, 1 एसी सेकंड क्लास, 5 एसी थर्ड क्लास, 4 जनरल सेकंड क्लास के कोच और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 24 फेरे लगाएगी।