अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार।
सोनभद्र पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पन्नूगंज थाना पुलिस ने बृहदग्राम सैना से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 87 लीटर अंग्रेजी शराब और 92.5 लीटर बीयर बरामद की है। बरामद शराब की कीमत लगभग 1.04 लाख रुपये है। गिरफ्तार आरोपियों में विरेन्द्र यादव और प्रमोद कुमार यादव शामिल हैं। दोनों की उम्र 35 वर्ष है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सिकरिया चट्टी से सरवन की सरकारी शराब दुकान से माल खरीदते थे। इसके बाद परकहट की सरकारी दुकान से भी शराब लेकर बिहार में ऊंची कीमत पर बेचते थे। दोनों पिछले दो महीने से यह काम कर रहे थे।
विरेन्द्र यादव का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उस पर रोहतास कोतवाली में पहले से एक मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/62/72 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
यह कार्रवाई एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर की गई। पन्नूगंज थाने के तीन उप-निरीक्षक और चार कांस्टेबल की टीम ने यह कार्रवाई की।