Breaking News

प्रयागराज में चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी चुराई: छत के आंगन की जाली तोड़कर कमरे का ताला भी किया क्षतिग्रस्त।

 

प्रयागराज के कौधियारा में गुरुवार बीती रात में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उमरी तालुका कांटी में चोरों ने एक घर की छत पर चढ़कर छत के आंगन में लगी जाली तोड़कर आंगन में उतरकर कमरे का ताला तोड़ दिया और कमरे में घुस गए।

.

कमरे में रखा तीन बाक्स एवं अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए का आभूषण एवं सत्तावन हजार रुपया नगदी उठा ले गए। घर के सदस्य दूसरे कमरों में सो रहे थे जिन्हे बाहर से बंद कर दिए गया था। रात में घटना की जानकारी होने पर पीआरबी 112 एवं प्रभारी इंस्पेक्टर को सूचना दी गई। सुबह पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया, डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।

चोर कमरे में रखा तीन बक्शा एवं अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए का आभूषण एवं 57 हजार रुपया नगदी उठा ले गए।

विपिन तिवारी पुत्र राजेश तिवारी ने बताया कि पिता राजेश तिवारी रायपुर में आईसीआईसीआई बैंक में गार्ड की नौकरी करते हैं। भाई विवेक एक कमरे में सो रहे थे दूसरे कमरे में बहन सो रही थी, विपिन व उनकी मां बाहर के कमरे सो रहे थे। सभी कमरों को बाहर से बंद कर जिस कमरे में ताला बंद था उसका ताला तोड़कर उस कमरे में घूसकर अलमारी में रखे मां का आभूषण एवं नगदी उठा ले गए।

दो बजे भाई विवेक उठे तो दरवाजा बाहर से बंद था। फोन कर घर के लोगों को जगाया तो चोरी हो चुकी थी। चोर जा चुके थे। प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Check Also

बलिया में BJP नेता की पत्नी का निधन: गृहमंत्री अमित शाह ने जताया शोक, बोले– जीवनसाथी के जाने का दर्द शब्दों से परे है – Ballia News

बलिया में भाजपा नेता पंडित राजीव उपाध्याय की पत्नी नीलम उपाध्याय का निधन 8 जून …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *