Breaking News

लखनऊ में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार: ठगी की रकम को USDT में बदलकर चाइनीज ठगों तक पहुंचाते थे, टेलीग्राम के जरिए ऑपरेट हो रहा था पूरा नेटवर्क – लखनऊ समाचार

 

लखनऊ की साइबर थाना और साइबर सेल पुलिस ने डीएलएफ मय पैड में छापेमारी कर साइबर ठगी में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी टेलीग्राम ऐप के माध्यम से चीनी साइबर ठगों के ग्रुप से जुड़े थे और देशभर में डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम और अन्य ऑनलाइन ठगी के मामलों को अंजाम दे रहे थे।

कैसे करते थे ठगी

गिरफ्तार अभियुक्तगण टेलीग्राम एप्लीकेशन पर चाइनीज ग्रुप ज्याइन कर आसपास व अन्य जनपदों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पैसा कमाने का लालच देकर उनके बैंक खाते में चाइनीज फ्रॉडस्टरों द्वारा किए जा रहे साइवर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के रुपए को उन बैंक खातों में मंगावर जल्द से जल्द एटीएम चैकबुक के माध्यम से कैश निकाल लेते हैं। इसके बाद चाइनीज फ्रॉडेस्टर को साईबर ठगी के रुपए के बदले USDT भेज देते हैं। साइबर ठगी के कमीशन के रुपयों को आपस में बांटकर बचे रुपए से फिर USDT खरीद लेते हैं।

Check Also

किसानों को डीएपी खाद की कमी का सामना: रबी फसल की बुवाई के लिए मची होड़, वितरण केंद्रों पर पुलिस की तैनाती – प्रतापगढ़ न्यूज

प्रतापगढ़ में रबी की बोआई के लिए किसानों को डीएपी खाद की भारी किल्लत का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *