कैसे करते थे ठगी
गिरफ्तार अभियुक्तगण टेलीग्राम एप्लीकेशन पर चाइनीज ग्रुप ज्याइन कर आसपास व अन्य जनपदों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को पैसा कमाने का लालच देकर उनके बैंक खाते में चाइनीज फ्रॉडस्टरों द्वारा किए जा रहे साइवर अपराध जैसे डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर ठगी के रुपए को उन बैंक खातों में मंगावर जल्द से जल्द एटीएम चैकबुक के माध्यम से कैश निकाल लेते हैं। इसके बाद चाइनीज फ्रॉडेस्टर को साईबर ठगी के रुपए के बदले USDT भेज देते हैं। साइबर ठगी के कमीशन के रुपयों को आपस में बांटकर बचे रुपए से फिर USDT खरीद लेते हैं।