गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 200 लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हर पीड़ित को न्याय मिलेगा और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों का निस्तारण पूरी तत्परता, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक बिना किसी भेदभाव के पहुँचना चाहिए। भूमि कब्जाने वालों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मौसम खराब होने के कारण इस बार जनता दर्शन कार्यक्रम सभागार में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री स्वयं जनता के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचीं। मुख्यमंत्री ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए शीघ्र और संतोषजनक समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार हर जरूरतमंद और पीड़ित व्यक्ति के साथ खड़ी है।
कार्यक्रम के दौरान कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी ने भरोसा दिलाया कि किसी का इलाज धन के अभाव में नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे मरीजों का इलाज अनुमान (एस्टीमेट) जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाए ताकि तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जनता की समस्याओं का समाधान ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का हित सर्वोपरि है और शासन-प्रशासन का दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति खुद को असहाय महसूस न करे।
Aaina Express
