भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक।
श्रावस्ती में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में यह बैठक हुई।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर सीमा के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सीमा संरेखण के लिए एसएसबी और अन्य हितधारकों के साथ समन्वय बनाने का निर्णय लिया गया। विशेष ध्यान वन और वन्य जीव क्षेत्र में आने वाले खंडों पर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सीमा पर अपराध रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए। सीमा के 5 किलोमीटर के भीतर नो मैंस लैंड और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द होगी। एसएसबी की सीमा चौकियों के लिए भूमि हस्तांतरण की योजना भी बनाई जाएगी।
बैठक में लिए गए कई अहम फैसले।
पुलिस अधीक्षक ने सीमा के 15 किलोमीटर के भीतर चल रहे व्यावसायिक केंद्रों के पंजीकरण की जांच के आदेश दिए। एनडीपीएस के तहत पकड़े गए अपराधियों की सूची बनाकर एसएसबी के साथ साझा की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, एसडीएम भिनगा आशीष भारद्वाज, जमुनहा एसके राय और एआईजी स्टांप सुनीता वाजपेयी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।