अमेठी के महोना पश्चिम के मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल के सामने पटरी दुकानदारों का अवैध कब्जा गंभीर समस्या बन गया है। दुकानदारों के अतिक्रमण से न केवल आम रास्ता अवरुद्ध हो रहा है, बल्कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश देव पांडेय ने इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान को पत्र लिखा है। उन्होंने विद्यालय के सामने से अवैध कब्जा हटाने, इंटरलॉकिंग लगवाने और बाड़ लगाने की मांग की है।
कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से की गई शिकायत के बाद कुछ दिनों के लिए स्कूल के आसपास सफाई रही, लेकिन बाद में दुकानदारों ने फिर से कब्जा कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी वसूली करके दुकान लगाने की अनुमति दे देते हैं।
दुकानदार स्कूल के सामने न केवल फलों की दुकानें लगाते हैं, बल्कि सड़े-गले फल भी वहीं फेंकते हैं। इससे क्षेत्र में गंदगी फैल रही है। दुकानों की वजह से बच्चों को सड़क पर आने-जाने वाले वाहन भी ठीक से दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। इसके अलावा दुकानदारों के बीच जगह को लेकर आए दिन विवाद भी होते रहते हैं।
Aaina Express
